Ranchi News : विद्यार्थी पर्यावरण रक्षक हैं, उनका आचरण पूरे समाज को प्रेरणा दे सकता है : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे पर्यावरण रक्षक हैं. उनका आचरण पूरे समाज को प्रेरणा दे सकता है. आप सभी हमारे भविष्य के निर्माता हैं.

By PRADEEP JAISWAL | April 23, 2025 7:12 PM
feature

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे पर्यावरण रक्षक हैं. उनका आचरण पूरे समाज को प्रेरणा दे सकता है. आप सभी हमारे भविष्य के निर्माता हैं. राज्यपाल बुधवार को राजभवन में बिरसा मंडप में विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पौधरोपण भी किया. इससे पहले डीपीएस रांची के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण विषयक संदेशों से युक्त विविध प्रस्तुति दी गयी. राज्यपाल ने कहा कि आपके छोटे-छोटे प्रयास जैसे कि प्लास्टिक का कम उपयोग, जल व ऊर्जा की बचत, वृक्षारोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. राजभवन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय है. यहां वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा का उपयोग व जैविक खाद निर्माण जैसी पहल की गयी है. कहा कि पृथ्वी दिवस हमारी धरती माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उसके संरक्षण के लिए अपने दायित्वों को निभाने का संदेश देता है. इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का थीम आवर पावर, आवर प्लानेट रखा गया है. राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को 2030 तक तीन गुना बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओं में वृक्षों को वंदनीय और नदियों को माता का दर्जा दिया गया है. यही दृष्टिकोण आज के वैश्विक संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक और प्रेरणादायक है. यदि हम ठान लें, तो भारत न केवल हरित विकास का अग्रदूत बनेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक समृद्ध और संतुलित पृथ्वी की सौगात भी दे सकेगा. राज्यपाल ने सभी से धरती माता के प्रति कृतज्ञ रहने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सजग और समर्पित रहने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version