Education News : डीएसपीएमयू में बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने में अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

डीएसपीएमयू में छात्रों के बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर वसूली के खिलाफ आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:04 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में ई-कल्याण के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए छात्रों के बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ सोमवार को आदिवासी छात्र संघ के सदस्यों ने हंगामा किया. प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का घेराव किया. इस दौरान विवि प्रशासन व संघ के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई. संघ की अध्यक्ष दीपिका कच्छप का कहना था कि विवि में सर्टिफिकेट के लिए प्रति छात्र 10 रुपये की जगह काउंटर पर 20 रूपये गलत ढंग से वसूले जा रहे हैं. संघ की ओर से कुलपति को लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया. कुलपति ने पूरे मामले की जांच करायी, जिसमें गलत ढंग से 20 रुपये लेने की बात सही पायी गयी. कुलपति ने तत्काल आदेश जारी किया कि अब सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थियों को एकाउंट सेक्शन में लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी. विवि की ओर से माइग्रेशन, चरित्र प्रमाण पत्र व बोनाफाइड सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन अपलोड कर दिया जायेगा. इसके बाद सभी सदस्य वापस लौट गये. मौके पर आदिवासी छात्र संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष बादल भोक्ता, उपाध्यक्ष सोनम लकड़ा, प्रवक्ता देव रजक, सोशल मीडिया प्रभारी सोनू तांती सहित रांची विवि संघ के अध्यक्ष अमृत मुंडा, उपाध्यक्ष वसीम अंसारी, सुनील सोरेन, अभिषेक राज, राकेश रोशन, रिकी राज, गौरव पांडे, रेशमी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version