मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, नाड़ी शुद्धि, उष्ट्रासन, गौमुखासन, हलआसन, पादहस्तासन, सूत्रासन, भुजंगासन, पद्मासन आदि योगाभ्यास किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार शर्मा ने योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नित योगा से हम गंभीर बीमारियों व महंगे इलाज से बच सकते हैं. कहा कि शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, जिससे हमें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत करने व बेहतर प्रदर्शन में बल मिलता है. मौके पर कॉलेज के शिक्षक मुकेश विश्वकर्मा, बासुकीनाथ नाग, राहुल सिंह, डेनी रॉबर्ट, सुचिता कुजूर, रिया सिंह, रेणु मेहता, रामानंद आर्या, श्वेता प्रजापति, विक्रम आनन्द, आशा देवी अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें