Education News : विद्यार्थी समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें : राज्यपाल
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वह समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें. आतिथ्य क्षेत्र में उनके पास समाज को जोड़ने, नये रिश्ते बनाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की शक्ति है.
By PRADEEP JAISWAL | April 29, 2025 6:37 PM
रांची/मांडर (संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वह समाज में सकारात्मक प्रभाव डालें. आतिथ्य क्षेत्र में उनके पास समाज को जोड़ने, नये रिश्ते बनाने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की शक्ति है. उनकी जिम्मेदारी है कि अपने राज्य और देश के आतिथ्य क्षेत्र को और समृद्ध बनायें. राज्यपाल श्री गंगवार मंगलवार को आइएचएम ब्रांबे के सत्र 2022-25 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में बोल रहे थे.
हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़े, तो उसे छोड़ता नहीं
विदिशा रे चुनी गयी स्टूडेंट ऑफ द इयर
इससे पूर्व प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विदिशा रे को स्टूडेंट ऑफ द इयर चुना गया व उन्हें गोल्ड मेडल व 11000 रुपये नकद पुरस्कार दिये गये. इस अवसर पर पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने भी अपने विचार रखे. विभागाध्यक्ष डॉ आलोक अस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ अनंदिता भारद्वाज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।