रांची. रांची जिला अंडर-15 बालक टीम ने प्रमंडलीय 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. गुमला में खेले गये मुकाबले में रांची ने कड़े संघर्ष के बाद गुमला को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसी के साथ रांची की टीम ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में खेलने की पात्रता हासिल कर ली. राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेलगांव में 16 से 19 जुलाई तक खेला जायेगा. रांची की टीम ने फाइनल में गुमला के साथ मैच 1-1 गोल से ड्रॉ रखा. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में रांची की टीम ने जीत दर्ज की. वहीं, गुमला की टीम अंडर-17 के दोनों वर्गों में विजेता बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में गुमला ने सिमडेगा को 3-0 से, जबकि बालिका वर्ग में खूंटी को 8-0 से हराया. मुख्य अतिथि उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें