sports : संताल का दबदबा, कोल्हान को करना पड़ा हार का सामना

संताल ने कोल्हान को 9-0 से पराजित किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2025 12:39 AM
an image

राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल खेल संवाददाता रांची खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड व बीआइटी मेसरा मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंडर-15, अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गये. बालक और बालिका दोनों वर्गों में इन टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. संताल ने कोल्हान को 9-0 से पराजित किया. वहीं, अंडर -17 बालक वर्ग में दक्षिणी व उत्तरी छोटानागपुर के बीच मैच ड्रॉ रहा. कोल्हान की टीम को अधिकांश मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने कहा कि बच्चों के खेलकूद और शारीरिक विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. छात्रों को शिक्षा के साथ सरकार मौका भी दे रही है. पहले हम रोजगार के लिए केवल शिक्षा पर निर्भर रहते थे, मगर अब खेल और संस्कृति भी रोजगार पाने का अवसर बन गया है. राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मान राशि देने का काम हो रहा है. रिटायरमेंट लेनेवाले या बीमारी से ग्रस्त खिलाड़ियों को सहयोग राशि दी जा रही है. मौके पर विधायक सुरेश बैठा, ममता देवी, शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, जेइपीसी के प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद तिग्गा, गुलाम रब्बानी, शिवेंद्र नाथ दुबे समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. अंडर-15 बालक वर्ग : संताल ने कोल्हान को 5-0 से पराजित किया. उत्तरी छोटानागपुर ने दक्षिणी छोटानागपुर पर 1-0 से जीत दर्ज की. कोल्हान व पलामू का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. संताल व दक्षिणी छोटानागपुर का मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ. अंडर-17 बालक वर्ग : उत्तरी छोटानागपुर ने कोल्हान को 5-0 से मात दी. संताल ने पलामू को 4-0 से परास्त किया. संताल ने कोल्हान पर एक और जीत दर्ज करते हुए इस बार 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया. अंडर-17 बालिका वर्ग : संताल की बालिका टीम ने कोल्हान को 9-0 के भारी अंतर से हराया. दक्षिणी छोटानागपुर ने संताल को 2-0 से हराया. उत्तरी छोटानागपुर और दक्षिणी छोटानागपुर का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा. पलामू और कोल्हान का मुकाबला भी गोलरहित रहा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version