Ranchi News: सदर अस्पताल में घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी
सदर अस्पताल रांची में शनिवार को घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी की गयी.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 18, 2025 12:41 AM
रांची. सदर अस्पताल रांची में शनिवार को घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी की गयी. ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ मुजम्मिल और डॉ प्रभात रंजन की टीम ने आर्थ्रोस्कोपी एसीएल तकनीक से मरीज की सफल सर्जरी की. छोटे-छोटे चीरे लगाकर दूरबीन की मदद से सर्जरी की गयी. इस प्रक्रिया में इंटरनल ब्रेसिंगनाम की नयी पद्धति का भी उपयोग किया गया.
एमआरआइ जांच में एसीएल की चोट की पुष्टि हुई
डॉ मुजम्मिल ने बताया कि मरीज काठीटांड़ के एक निजी अस्पताल से रेफर होकर आया था. उसे चार माह से घुटने में दर्द और लचक की शिकायत थी. इस वजह से वह चलने-फिरने में असहज महसूस करता था और काम के दौरान अक्सर लड़खड़ा कर गिर जाता था. एमआरआइ जांच में एसीएल की चोट की पुष्टि हुई. इसके बाद आर्थ्रोस्कोपी तकनीक से उसकी सर्जरी की गयी, जो पूरी तरह सफल रही. ऑपरेशन टीम में डॉ मुजम्मिल, डॉ प्रभात रंजन, एनेस्थेटिस्ट डॉ दीपक, ओटी असिस्टेंट मुकेश, अनीता, नीरज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।