रांची में सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- पीएम मोदी का भ्रष्टाचार के बारे में बात करना दोहरा मापदंड
सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी के भ्रष्टचार वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन पर दोहरा मापदंड का आरोप लगाया. दरअसल वे रविवार को रांची पहुंची थी. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की.
By Sameer Oraon | May 19, 2024 6:04 PM
रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रविवार को रांची पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया. यहां उन्होंने पीएम मोदी के भ्रष्टचार वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन पर दोहरा मापदंड का आरोप लगाया. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार के बारे में बात करना सिर्फ दोहरा मापदंड है.
क्या कहा सुप्रिया श्रीनेत ने
रांची में सुप्रिया श्रीनेत पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टचार के बारे में बात करते हुए ऐसे दोहरे मापदंड वाले व्यक्ति लगते हैं, जिसके बारे में मैं कुछ कह नहीं सकती. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भरे मंच से अडानी और अंबानी के बारे में कहा था कि वे टेंपों में भर-भरकर काला धन बांटते हैं. उनके घर पर तो सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स नहीं भेजते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि ऐसा क्यों नहीं हो रहा है. जबकि जांच एजेंसी उन्हीं की है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके इलेक्ट्रोल पर भंडा फोड़ा था. इसके जरिये चंदा वसूला का पूरी तरह से पर्दाफाश हो चुका है. 20 कंपनियों से तो उन्होंने पैसा लिया था. नरेंद्र मोदी जी भ्रष्टाचार की बात कम तो उतना बेहतर होगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।