ranchi news : बढ़ती ठंड में रखें सेहत का खास ख्याल
बढ़ती ठंड के साथ सामान्य बीमारियों से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:42 PM
खान-पान और नियमित दिनचर्या में बदलाव जरूरी, बच्चों और बुजुर्गों को लेकर रहें सचेतरांची. बढ़ती ठंड के साथ सामान्य बीमारियों से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा बीमार बच्चे और बुजुर्ग पड़ रहे हैं. इसलिए इस मौसम में लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. खान-पान से लेकर नियमित दिनचर्या में बदलाव से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. खास कर अस्थमा और सांस की समस्या से पीड़ित मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए. ठंड के मौसम में हमें खुद को बचाकर रखने की आवश्यकता है. डॉक्टर्स की सलाह है कि इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
बढ़ जाती है बीमारी
बच्चे-बुजुर्ग ज्यादा हो रहे प्रभावित
बदलते मौसम में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं. बुजुर्गों को सांस लेने की तकलीफ हो रही है. मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते वायरल संक्रमण, सर्दी-खांसी, जुकाम और पेट दर्द की समस्या से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टर्स ने बदलते मौसम को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही सावधानी बरतने को कहा है.
बीपी के मरीजों के लिए नियमित मॉनिटिरिंग जरूरी
बच्चों के लिए खास सावधानी की जरूरत
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनिताभ ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. पिछले 15 दिनों से वायरल इंफेक्शन से पीड़ित बच्चे ज्यादा आ रहे हैं. अभी वायरल इंफेक्शन में सर्दी, खांसी, बुखार आदि की समस्या हो रही है. वहीं निमोनिया का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए इस मौसम में बच्चों को ढक कर रखें. सुबह-शाम गर्म कपड़ा पहना कर रखें. बच्चों के साथ बाहर कम से कम निकलें.
इन बात का रखें ख्याल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।