ओरमांझी. किसान उच्च विद्यालय कुच्चू में सोमवार को मैट्रिक 2025 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 117 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि यही बच्चे कल के भावी कर्णधार हैं. श्री चौधरी ने शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन व व्यावहारिक ज्ञान देने पर बल दिया. वहीं शिक्षाविद डॉ पारस नाथ महतो ने मेधावी छात्र-छात्राओं के अविभावकों को उच्च शिक्षा के लिए अपने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने के कई गुर बताया. मौके पर प्रो शैलेन्द्र मिश्र, अरविंद कुमार, भरत प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार, जब्बार अंसारी, कलेश्वर महतो, हारून अंसारी, कृष्ण देव प्रसाद, महेंद्र महतो, नागेन्द्र प्रसाद, मोहिउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें