अभाविप का प्रतिभा सम्मान समारोह सह नगर इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम
By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 9:58 PM
प्रतिनिधि, मांडर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रांची ग्रामीण जिला नगर इकाई ने गुरुवार को छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय मुड़मा में प्रतिभा सम्मान समारोह सह नगर इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन किया. समारोह में मैट्रिक व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों, खेलकूद, कला, संस्कृति व सोशल मीडिया पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों समेत विद्यालय में स्वामी विवेकानंद, मिशन सिंदूर व झारखंड के किसान के विषय पर आयोजित पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रतिनिधि रबुल अंसारी ने कहा कि अभाविप छात्रों के बीच राष्ट्रवाद की भावना के साथ काम करनेवाला एकमात्र संगठन है. परिषद समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहता है. जिला प्रमुख डॉ पवन कुमार दास ने कहा कि छात्र अधिक से अधिक विद्यालय कैसे आयें और महाविद्यालय में कैसे उनकी संख्या बढ़े, इसको लेकर परिषद विशेष अभियान चला रहा है. इस दौरान सत्र 25, 26 के लिए अभाविप की नयी इकाई का गठन किया गया. जिसमें प्रो गांवा तिग्गा को नगर अध्यक्ष, निखिल सिंह व रश्मि तिर्की को नगर उपाध्यक्ष, दीपक कुमार सिंह को नगर मंत्री, रवीना उरांव, आकांक्षा सिह, रोहित साहू व रोहित लोहरा को नगर सह मंत्री, अमित गोप को नगर कार्यालय मंत्री, आशीष गुप्ता, सिद्धांत सिंह व कुशल कुमार को नगर खेल प्रमुख, अनुपमा कुमारी को नगर कला मंच, बिटू सिंह को नगर एसएफएस प्रमुख, सृष्टि कुमारी को नगर एसडीएफ प्रमुख, पंकज साहू को नगर मीडिया प्रभारी, देवेश नंद तिवारी को नगर विधि प्रमुख, अनिकेत सिंह को नगर सोशल मीडिया संयोजक, अभिनव पाठक को नगर प्लस टू प्रमुख, प्रेम कुमार, राजा महली, भोला महतो, मनीष उरांव व श्रवण उरांव को नगर जनजातीय प्रमुख, राजेश महली को नगर कोष प्रमुख का दायित्व दिया गया. संचालन प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आदर्श प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन दीपक सिंह ने किया. मौके पर पलामू जिला अभाविप के उत्कर्ष तिवारी, प्राचार्य अयोध्या सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
अभाविप का प्रतिभा सम्मान समारोह सह नगर इकाई पुनर्गठन कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।