Palamu Accident News : जेनरेटर में डीजल डालने के क्रम में करंट लगने से टैंकर चालक की मौत
पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के धुसरूवा(घासीखाप) स्थित क्रशर प्लांट के डीजी जेनरेटर में डीजल डालने के क्रम में करंट लगने से टैंकर चालक राजेंद्र यादव(35) की मौत हो गयी.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 22, 2025 8:20 PM
हरिहरगंज. पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के धुसरूवा(घासीखाप) स्थित क्रशर प्लांट के डीजी जेनरेटर में डीजल डालने के क्रम में करंट लगने से टैंकर चालक राजेंद्र यादव(35) की मौत हो गयी. वह छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग गांव का निवासी था. घटना बुधवार देर शाम धुसरूवा(घासीखाप) स्थित एमवीएस क्रशर प्लांट में हुई. घटना के बाद मृतक के परिजन और सहकर्मियों ने क्रशर प्लांट में शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया. कंपनी प्रबंधन ने जब मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब 20 घंटे शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मुआवजे की मांग पर परिजन और सहकर्मियों ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र यादव प्लांट में मिनी डीजल टैंकर चलाता था. वह प्लांट के डीजी जेनरेटर में डीजल डाल रहा था. इस दौरान वह करंट की चपेट आ गया. स्थानीय कर्मी और परिजन उसे लेकर छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद क्रशर प्लांट के कर्मी शव को लेकर क्रशर प्लांट में लौटे और आंदोलन शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि काम करने का दौरान राजेंद्र की मौत हुई है. प्लांट संचालक 15 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को हर माह भरण-पोषण के लिए भुगतान करे, दाह संस्कार के लिए तत्काल राशि दी जाये, तभी शव को उठने दिया जायेगा. परिजन क्रशर प्लांट के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही थी, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. घटना के 20 घंटे बाद कंपनी प्रबंधन के आश्वासन पर शव को उठाया गया. वहीं, एसआइ नकुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में क्रशर संचालक अंजनी सिंह से पूछने उन्होंने घटना से संबंधी कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।