Ranchi News : तनाएरा ने लांच किया 40% तक की छूट का विशेष ऑफर

टाटा समूह के परिधान ब्रांड तनाएरा ने देशभर में उपभोक्ताओं के लिए पहली बार 40 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:04 AM
an image

रांची. टाटा समूह के परिधान ब्रांड तनाएरा ने देशभर में उपभोक्ताओं के लिए पहली बार 40 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की है. यह ऑफर पूरे जुलाई महीने तक लागू रहेगा. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 30% की वृद्धि दर्ज करने के बाद इस प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है. तनाएरा की ओर से यह छूट सभी उत्पाद श्रेणियों पर लागू होगी, जिसमें साड़ियां, रेडी-टू-वियर एन्सेंबल्स, अनस्टिच्ड कुर्ता सेट और फेस्टिव लहंगे शामिल हैं. ये सभी वस्त्र शुद्ध और प्राकृतिक फैब्रिक से निर्मित हैं. कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर आनंद श्रीनिवास ने कहा कि यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो प्रमाणित और पारंपरिक फैब्रिक में रुचि रखते हैं. हम चाहते हैं कि उपभोक्ता प्रामाणिक भारतीय वस्त्रों का अनुभव लें. रांची के उपभोक्ता इस ऑफर का लाभ सर्कुलर रोड, डंगराटोली स्थित तनाएरा शोरूम में जाकर उठा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि तनाएरा का नेटवर्क देशभर के 41 शहरों में 80 से अधिक स्टोर्स तक फैला हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version