Ranchi news: बीआइटी मेसरा की टीम की ओर से निर्मित रिमोट कंट्रोल एयरोप्लेन तेवस 2.0 एयरोडायनेमिक एनालिसिस में प्रथम रहा. चेन्नई में आयोजित एयरो डिजाइन चैलेंज में सफलता मिली है. टीम को बेस्ट एयरोडायनेमिक एनालिसिस (कंप्यूटेशनल फ्ल्यूइड डिजाइन- सीएफडी) के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है. कैश प्राइज 10 हजार रुपये मिला. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई में माइक्रो क्लास साइ इंडिया साउदेन सेक्शन की प्रतियोगिता एक से तीन सितंबर तक हुई. टीम कैप्टन सौम्य गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तेवस 2.0 तैयार किया गया था. वहां टीम ने विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया.
संबंधित खबर
और खबरें