झारखंड का तापमान 39 डिग्री के पार, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो समेत इन जिलों में चल रही लू, इस दिन हो सकती है बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी अभी से प्रचंड हो गयी है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री को पार कर गया है. जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो समेत कई जिलों में लू चल रही है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.

By Mithilesh Jha | March 15, 2025 4:58 PM
feature

Jharkhand Weather: झारखंड का उच्चतम तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया है. जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद समेत कई जगहों पर उष्ण लहर यानी लू चल रही है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, गढ़वा, पलामू और धनबाद जिले में कहीं-कहीं हीट वेव चल रही है. 16 मार्च 2025 को भी इन जिलों में लू का असर देखा जायेगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत कब मिलेगी. रांची के मौसम केंद्र के मुताबिक, 19 मार्च को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

2 दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की होगी वृद्धि

मौसम विभाग ने बताया है कि 17 मार्च को भी आंशिक बादल छाये रहेंगे. हालांकि, इस दिन मौसम शुष्क रहेगा. 18 मार्च को आसमान साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले 3 दिन तक इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 39.4 डिग्री सेंटीग्रेड चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेंटीग्रेड खूंटी में दर्ज किया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

16 और 17 मार्च को रांची में छाये रहेंगे आंशिक बादल

मौसम विभाग ने बताया है कि 16 और 17 मार्च को राजधानी रांची में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, दोनों दिन मौसम शुष्क रहेगा.18 मार्च को आसमान साफ रहेगा. 19 मार्च को राजधानी में आंशिक बादल छाये रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि 19 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हीट वेव से बचने के लिए क्या करें

  • दोपहर में 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में घर से बाहर निकलने से बचें.
  • पर्याप्त पानी पीयें और जितनी बार संभव हो पानी पीयें, भले प्यास न लगी हो.
  • हल्के रंग के और ढीले-ढाले हल्के सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर जा रहे हैं, तो छाता, टोपी, जूते-चप्पल का जरूर इस्तेमाल करें. आंखों की सुरक्षा के लए चश्मा लगायें.
  • यात्रा करते समय अपने साथ पानी जरूर रखें.
  • शरीर में पानी कम करने वाले पेय पदार्थों शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स से बचें.
  • हाई प्रोटीन वाले भोजन न करें. बासी भोजन करने से बचें.
  • अगर बाहर काम करना है, तो टोपी या छाते का इस्तेमाल करें. सिर, गर्दन, चेहरे और खुले अंगों को एक नम कपड़े से ढककर रखें.
  • बच्चों और पालतू जानवरों को पार्क किये गये कार में अकेला न छोड़ें.
  • अगर आपको बेहोशी लग रही है या आप खुद को बीमार महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जायें.
  • ओआरएस, लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पाी, छाछ आदि का इस्तेमाल करें. ये सभी चीजें शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करतीं हैं.
  • मवेशियों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें.
  • अपने घर को ठंडा रखें. पर्दे, शटर या सनशेड का उपयोग करें और रात में खिड़कियां खुली रखें.
  • पंखे का इस्तेमाल करें, गीले कपड़े पहनें और बार-बार ठंडे पानी से स्नान करें.

इसे भी पढ़ें

होली के दिन टाटा-रांची हाईवे पर धू-धू कर जला कोयला लदा हाइवा, देखें Video

Crime News: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला

Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version