डकरा. डकरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने के पूर्व होनेवाले निरीक्षण कार्यक्रम को सकारात्मक बनाने के लिए जो आवश्यक कार्य जरूरी थे, उसके लिए दस लाख रुपए खर्च कर बिल्डिंग में कुछ जरूरी काम कराये गये थे. साथ ही यह जानकारी उस समय भी मुख्यालय और केंद्रीय विद्यालय संगठन को दी गयी थी कि बहुत जल्द नये सिरे से बिल्डिंग बनायी जायेगी. यह जानकारी एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सुमन कुमार ने दी है. केंद्रीय विद्यालय डकरा के लिए बनी बिल्डिंग की जर्जर हालत संबंधित खबर सोमवार को प्रभात खबर में छपने के बाद उन्होंने प्रबंधन का पक्ष रखा है. बताया कि उस काम का स्टीमेट काॅस्ट 17 लाख था, लेकिन एवार्डेड वैल्यू 11.49 लाख था. उसमें भी दस लाख ही खर्च किये गये. 4.76 करोड़ का जो टेंडर हुआ है उस काम को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें