बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को जेल

थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी कर्मदेव उरांव को चान्हो पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया

By ABHILASH SONU | June 7, 2025 8:49 PM
an image

प्रतिनिधि, चान्हो.

थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी कर्मदेव उरांव को चान्हो पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. वह मूरतो गांव का रहनेवाला है. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को जिला ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर चान्हो आये. यहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर संबंधित जानकारी ली. पुलिस के अनुसार बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी कर्मदेव उरांव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना को लेकर उसपर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालूम है कर्मदेव उरांव ने शुक्रवार को दोपहर में मुरतो गांव में शादी की एक पार्टी में शामिल चार वर्षीय बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ गांव से दूर बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया था. मामले की जानकारी होने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने कर्मदेव को अखरा में बांधकर जमकर पिटाई की थी. बाद में उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. इधर पीड़ित बच्ची की हालत अब ठीक बतायी जा रही है.

थाना क्षेत्र के मलार गांव में को विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी बंधना लकड़ा पिता गणेश लकड़ा को इटकी पुलिस ने शनिवार को मुख्य न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को बंधना लकड़ा द्वारा विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. जिसके आलोक में पीड़िता की बेटी ने थाना में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version