प्रभु यीशु के जन्मोत्सव से चहुंओर आनंद का माहौल

खलारी में मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. जन्मोत्सव को लेकर मसीही विश्वासियों ने चर्च को आकर्षक रूप से सजाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:43 PM
an image

आतिशबाजी कर मनायी खुशियां, लोगों के बीच बांटे गये परम प्रसाद

खलारी में मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. जन्मोत्सव को लेकर मसीही विश्वासियों ने चर्च को आकर्षक रूप से सजाया. शांति नगर खलारी ख्रीस्त राजा चर्च में रात दस बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जो प्रभु यीशु के जन्म के बाद समाप्त हुआ. मिस्सा पूजा फादर ऑस्कर टोप्पो और फादर हिलारियूस तिग्गा ने की. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म पर चरनी को आकर्षक ढंग से सजायी गयी थी. इसमें बालक यीशु के जन्म को चरनी के माध्यम से मनोहारी रूप से पेश किया गया. लोगों ने प्रभु यीशु का जयकारा लगाया और पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया. लोगों ने प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में कैरोल सिंगिग गाया. साथ ही झूमते हुए नाच-गाना किया. एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. फादर ऑस्कर टोप्पो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु इंसान के रूप में धरती पर जन्म लेकर सभी को प्रेम का पाठ पढ़ाए. कहा कि प्रभु यीशु प्रेम, दया व सेवा का संदेश दिया है. क्रिसमस मानव के प्रति ईश्वर की असीम प्रेम व शांति का महापर्व है. फादर ने कहा कि ईश्वर मनुष्य बनकर इस दुनिया में आए. ईश्वर ने हमारे नश्वर रूप में इस दुनिया में जन्म लिया. इनकी याद में हम जन्म पर्व मनाते हैं. हमें भी अपने जीवन में ईश्वर के रूप को पहचानकर उनके अनुरूप बनने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version