भोक्ता ने बरसाये आस्था के फूल

बुढ़मू में मंडा पूजा गुरुवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया.

By KALICHARAN SAHU | May 29, 2025 9:58 PM
feature

बुढ़मू.

बुढ़मू में मंडा पूजा गुरुवार को झूलन सह मेला के साथ संपन्न हो गया. एक माह पहले चेंगना को जंगल में छोड़कर व डांगर देकर मंडा पूजा की शुरुआत की गयी. इसके एक सप्ताह बाद शिव बारात के साथ हरिचरण लोहरा के घर से मां पार्वती को शिव मंदिर लाया गया. उसके बाद प्रत्येक दिन घर-घर जाकर मां पार्वती की पूजा कर सभी को मां ने आशीर्वाद दिया. बुधवार रात में लोटन सेवा, फूलखुंदी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. जिसका ग्रामीणों ने रात भर लुत्फ उठाया. पाहन ने मंडा खूंटा की पूजा कर और मुख्य पटभोक्ता हरिचरण लोहरा ने बनस पर झूलकर शिवभक्तों पर श्रद्धा के फूल बरसाये. मेला में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन सीओ सच्चिदानंद वर्मा, उप प्रमुख हरदेव साहू, पूर्व विधायक जेसी राम, जिप सदस्य रामजीत गंझू, मुखिया रामवृत्त मुंडा, गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पहान सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम के आयोजन में मंडा पूजा समिति के पदधारियों की सराहनीय भूमिका रही.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version