खलारी का पहाड़ी मंदिर, सावन में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

खलारी का प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में सावन माह में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है.

By DINESH PANDEY | July 14, 2025 7:22 PM
an image

आस्था का केंद्र खलारी. आस्था और विश्वास का प्रतीक खलारी का प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में सावन माह में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. पवित्र श्रावण माह में शिवलिंग में जल चढ़ाने व पूजा-अर्चना के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सावन माह के खास कर सोमवार को भगवान शिव की आराधना के लिए कतार में शिव भक्तों की लाइन लगी रहती है. सावन को लेकर मंदिर को विद्युतीय सज्जा की गयी है. उल्लेखनीय है कि करीब दस दशक पूर्व खलारी स्थित एसीसी कंपनी ने इस मंदिर का आरंभिक निर्माण कराया था. जानकारी अनुसार एसीसी ने कारखाना के लिए रेल लाइन बिछाने के क्रम में जमीन के अंदर से एक बड़े पत्थर पर बजरंग बली की आकृति मिली थी. मंदिर में बजरंग बली की वही प्रतिमा है. जिसे धीरे-धीरे मंदिर को एक भव्य रूप दे बदल दिया गया. पहाड़ी मंदिर में बजरंग बली के अलावा शिवालय तथा मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित है. पहाड़ी मंदिर खलारी की खास बात यह है कि जो कोई इस मंदिर में आया उसकी बजरंग बली के प्रति श्रद्धा बढ़ गया. खलारी क्षेत्र के पहाड़ी मंदिर में विराजमान बजरंग बली की महिमा तो अपरंपार है ही, इस मंदिर का वर्तमान स्वरूप भी लोगों को आकर्षित करता है. पहाड़ी मंदिर खलारी के आसपास इलाके के काफी मशहूर है. दूर-दराज के लोग सालों भर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते है.

स्वरूपानंद सरस्वती ने मां दुर्गा की प्रतिमा और शिव लिंग की करायी थी प्राण प्रतिष्ठा

खलारी पहाड़ी मंदिर को मिल चुका है पर्यटन केंद्र का दर्जा

पहाड़ी मंदिर विकास समिति के लोग मंदिर को सुन्दर व आकर्षक बनाने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास का हीं परिणाम रहा कि राज्य सरकार के द्वारा परिसर में ही विवाह मंडप व सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है. सीसीएल एनके एरिया द्वारा भी सामुदायिक भवन बनाया गया है. इधर विगत पांच वर्ष पूर्व रांची जिला प्रशासन खलारी पहाड़ी मंदिर को पर्यटन केंद्र का दर्जा दिया है. रांची से खलारी आने के रास्ते में जिला पयर्टन द्वारा जगह-जगह खलारी पहाड़ी मंदिर का बोर्ड लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version