खरसीदाग ओपी में प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

खरसीदाग ओपी में बने नवनिर्मित श्री शिव मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया.

By RAJESH VERMA | April 15, 2025 9:47 PM
an image

नामकुम.

खरसीदाग ओपी में बने नवनिर्मित श्री शिव मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया. पूजा के तहत वेदी पूजन, न्यायाविधि, पूर्णाहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा व तीन दिवसीय श्रीरामकथा का भी समापन हुआ. अनुष्ठान में मंगलवार को परिवार सहित डीआइजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, पूर्व विधायक रामजीलाल सारडा सहित अन्य लोगों ने मंदिर में विराजमान शिव परिवार, हनुमान जी, गरुड़ जी, नंदी जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. सभी ने नवनिर्मित भव्य व आकर्षक मंदिर की तारीफ की. वहीं शाम चार बजे से भंडारा हुआ. जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. रात्रि में आयोजित जगराता में स्थानीय कलाकारों ने एक-से-एक बढ़कर एक भजन गाकर सभी को झुमाया. मौके पर ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम इंस्पेक्टर मनोज कुमार, मनोज पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, रमेश पांडेय, मुन्ना बड़ाइक, रोजलीन तिर्की, प्रदीप तिर्की, मुखिया निशा उरांव, मुखिया पुष्पा तिर्की, मुन्ना सिंह, रोहित सारडा, दिलीप साहू, प्रदीप जायसवाल, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version