हाइकोर्ट व सिविल कोर्ट द्वारा पारित अंतरिम आदेश 30 अप्रैल बढ़ाया गया

झारखंड हाइकोर्ट ने पूर्व में हाइकोर्ट व राज्य भर की सिविल कोर्ट द्वारा सिविल आैर क्रिमिनल मामलों में पारित अंतरिम आदेश को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया.

By Shaurya Punj | April 8, 2020 6:11 AM
an image

रांची : झारखंड हाइकोर्ट ने पूर्व में हाइकोर्ट व राज्य भर की सिविल कोर्ट द्वारा सिविल आैर क्रिमिनल मामलों में पारित अंतरिम आदेश को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया. मंगलवार को हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस आनंद सेन की लॉर्जर बेंच ने मामले की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया. लॉर्जर बेंच में मंगलवार को टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अमित अग्रवाल व महेश अग्रवाल की अोर से दायर क्रिमिनल अपील याचिकाअों पर सुनवाई हुई.

मामले की सुनवाई के बाद प्रार्थी के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने बताया कि हाइकोर्ट ने अमित अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल व महेश अग्रवाल के खिलाफ उत्पीड़क कार्रवाई पत्पूर्व में लगायी गयी रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. साथ ही लॉर्जर बेंच ने सामान्य आदेश पारित किया. आदेश के अनुसार वैसे केस जिसमें पारित अंतरिम आदेश लॉकडाउन की अवधि में समाप्त हो रहा था, वैसे मामलों में पूर्व में पारित अंतरिम आदेशों को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version