रांची. आज विश्व संगीत दिवस है. यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1982 में फ्रांस से हुई थी. इसका उद्देश्य संगीत को सभी के लिए सुलभ बनाना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. इस वर्ष का थीम हीलिंग थ्रु हार्मोनी है, जो बताता है कि संगीत न केवल भावनाओं को शांत करता है बल्कि तनाव को भी कम करता है और समुदायों को वैश्विक स्तर पर जोड़ने का कार्य करता है. विश्व संगीत दिवस को फेते डे ला म्यूजिक, मेक म्यूजिक डे या म्यूजिक डे के नाम से भी जाना जाता है. फेते डे ला म्यूजिक का शाब्दिक अर्थ है सद्भाव के माध्यम से उपचार. यह न केवल मानसिक तनाव को दूर करता है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत बनाता है. कुछ विद्वानों का मानना है कि संगीत का जन्म प्रकृति से हुआ है. उदाहरण स्वरूप मोर से षडज, चातक से ऋषभ, बकरा से गंधार, कौवे से मध्यम, कोयल से पंचम, मेंढक से धैवत और हाथी से निषाद स्वर की उत्पत्ति मानी जाती है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सार्वभौमिक भाषा और उपचार का माध्यम भी है.
संबंधित खबर
और खबरें