Ranchi news : मंत्री ने बेड़ो में बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण

पॉली कैब के जरिये जरबेरा की खेती कर रहे समीर मिंज को प्रोत्साहित किया

By SUNIL PRASAD | April 5, 2025 7:16 PM
an image

रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को बेड़ो प्रखंड के पुरिया गांव में संचालित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया. मेधा की पहल पर पुरिया गांव के 98 परिवार का चूल्हा हर दिन बायोगैस से जल रहा है. घर में दो मवेशी रखने के साथ बायोगैस का लाभ दिया जा रहा है. बेड़ो के चनगनी में मेधा द्वारा ऑर्गेनिक खाद बनाया जा रहा है. पहले गाय पालन, फिर दुग्ध संग्रहण और अब गोबर की मदद से बायोगैस प्लांट और उसके बाद ऑर्गेनिक खाद का निर्माण हो रहा है. मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इटकी प्रखंड के रानी खटंगा में पॉली कैब के जरिये जरबेरा की खेती कर रहे समीर मिंज से मुलाकात की. समीर मिंज व उनकी पत्नी अपनी जमीन पर विभाग की मदद से जरबेरा की खेती कर रहे हैं. इससे समीर को 60 हजार रुपये तक आय का अनुमान है. मंत्री ने श्री मिंज को फूल और जरबेरा की व्यापक खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया. विभाग से सहयोग का आश्वासन भी दिया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version