रांची. राजधानी रांची में मॉनसून के आगमन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में बरसात के दौरान गली-मोहल्लों में जलजमाव की समस्या न हो, इसे लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है. नगर निगम के उप प्रशासक ने सभी जोनल सुपरवाइजरों और सफाई प्रभारी अधिकारियों को नालों की तत्काल सफाई कराने के सख्त निर्देश दिये हैं. निर्देश के अनुसार, हर वर्ष जलजमाव वाले चिह्नित स्थलों के छोटे-बड़े नालों की जेसीबी मशीनों और मैनुअल मजदूरों के माध्यम से सफाई करवाई जायेगी. साथ ही, नालों से निकाली गयी गाद का त्वरित उठाव सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि वह दोबारा नाले में न जाये.
अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई
नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और अभियंत्रण शाखा को निर्देश दिया गया है कि यदि कहीं नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी बाधित हो रही है, तो अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जाये. नालों को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त किया जाना अनिवार्य बताया गया है.
स्लैब हटाकर सफाई के बाद करें स्थापित
सुपरवाइजरों को सख्त हिदायत दी गयी है कि नाले की सफाई के बाद स्लैब को यथास्थान पुनः लगाना अनिवार्य है. उप प्रशासक ने स्पष्ट किया कि नाले को खुला छोड़ना दुर्घटना को न्योता देना है, इसलिए सफाई के बाद पहले जैसी स्थिति बहाल की जानी चाहिए.
नागरिक करें शिकायत, निगम देगा जवाब
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है और जलजमाव की आशंका है, तो वे तुरंत निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर शिकायत दर्ज करायें. उप प्रशासक ने कहा कि मॉनसून से पहले सभी जरूरी नालों की सफाई का कार्य हर हाल में पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है