Ranchi news : करदाताओं की भागीदारी से ही राष्ट्र की प्रगति संभव : जयंत मिश्रा

आयकर विभाग के तीन दिवसीय टैक्सपेयर हब कार्यक्रम का शुभारंभ. बताया गया कि भारत सरकार की कुल आय में से 39 प्रतिशत केवल आयकर से आता है.

By RAJIV KUMAR | July 9, 2025 6:33 PM
an image

रांची. आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) जयंत मिश्रा ने कहा कि करदाताओं की भागीदारी से ही राष्ट्र की प्रगति संभव है. यह स्वाभाविक है कि लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके कर के पैसे का कहां उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कुल आय में से 39 प्रतिशत केवल आयकर से आता है. यह किसी भी अन्य स्रोत से अधिक है. इन करों से सड़कें, पुल, आइआइटी, एम्स व अन्य संस्थान बनते हैं. इस पर करदाताओं को गर्व होना चाहिए. श्री मिश्रा बुधवार को रांची क्लब परिसर में आयकर विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम टैक्सपेयर हब के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड क्षेत्र ने 18700 करोड़ से अधिक आयकर संग्रह कर तय लक्ष्य को पार किया था. इस वर्ष लक्ष्य 20000 करोड़ है. करदाता इस दिशा में निश्चित रूप से मदद करेंगे. श्री मिश्रा ने कहा कि यह हब केवल करदाताओं के लिए ही नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारियों के लिए भी उपयोग है. आज के समय में यह मजबूती से स्थापित हुआ है कि हर करदाता एक राष्ट्र निर्माता है.

नागरिकों के बीच कर साक्षरता का माध्यम बनेगा हब : ज्योति

कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी

मुख्य आयकर आयुक्त झारखंड रंजन कुमार ने टैक्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कर व दान से संबंधित चंद्रगुप्त मौर्य व विष्णु गुप्त पर आधारित लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को इसके बारे में समझाया. साथ ही कहा कि समाज दान देता है और राजा कर लेता है. इस अवसर पर आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) पटना तुषार सिंह, महानिदेशक योगेश कुमार वर्मा सहित अन्य अफसरों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में करदाता, पेशेवर, व्यापारी, विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल हुए.

संवाद सत्र हुआ

वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता

मौके पर स्कूली छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसमें बार एसोसिएशन, आइसीआइए व व्यापारिक संगठनों की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version