रांची. आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) जयंत मिश्रा ने कहा कि करदाताओं की भागीदारी से ही राष्ट्र की प्रगति संभव है. यह स्वाभाविक है कि लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके कर के पैसे का कहां उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कुल आय में से 39 प्रतिशत केवल आयकर से आता है. यह किसी भी अन्य स्रोत से अधिक है. इन करों से सड़कें, पुल, आइआइटी, एम्स व अन्य संस्थान बनते हैं. इस पर करदाताओं को गर्व होना चाहिए. श्री मिश्रा बुधवार को रांची क्लब परिसर में आयकर विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम टैक्सपेयर हब के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड क्षेत्र ने 18700 करोड़ से अधिक आयकर संग्रह कर तय लक्ष्य को पार किया था. इस वर्ष लक्ष्य 20000 करोड़ है. करदाता इस दिशा में निश्चित रूप से मदद करेंगे. श्री मिश्रा ने कहा कि यह हब केवल करदाताओं के लिए ही नहीं, बल्कि विभागीय अधिकारियों के लिए भी उपयोग है. आज के समय में यह मजबूती से स्थापित हुआ है कि हर करदाता एक राष्ट्र निर्माता है.
संबंधित खबर
और खबरें