News of ranchi Pahadi Mandir : पहाड़ी मंदिर संकट में, नींव हिला रहे चूहे

रांची पहाड़ी और उस पर स्थित शिवालय पर ध्यान देने की जरूरत है. यह पहाड़ी अब किसी भी तरह के नये निर्माणकार्य को बर्दाश्त नहीं कर पायेगी.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 6, 2025 1:35 AM
an image

राजेश तिवारी. रांची पहाड़ी और उस पर स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र पहाड़ी मंदिर(शिवालय) पर ध्यान देने की जरूरत है. यह पहाड़ी अब किसी भी तरह के नये निर्माणकार्य को बर्दाश्त नहीं कर पायेगी. ये हम नहीं, बल्कि सरकार की ओर से गठित उस तकनीकी दल ने कहा है, जो कुछ दिन पहले रांची पहाड़ी और उस स्थापित महादेव के मंदिर की भौतिक जांच करने पहुंची थी. नाम नहीं छापने की शर्त पर तकनीकी दल के एक सदस्य ने बताया कि रांची पहाड़ी संकट में है. उनके दल ने मौका-मुआयना करने के बाद यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब पहाड़ी और इस पर स्थित मंदिर में निर्माण से संबंधित कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए. क्योंकि, पहाड़ी की मिट्टी ढीली हो गयी है. दल के सदस्य ने बताया कि फिलहाल वस्तुस्थिति का अध्ययन किया जा रहा है. टीम छह माह में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगी.

मंदिर के नीचे चूहों ने बना रखी है सुरंग

इधर, पहाड़ी मंदिर इन दिनों नयी समस्या से जूझ रहा है. यहां दिन-ब-दिन चूहों की तादाद बढ़ रही है, जो मंदिर की दीवारों, फर्श और नींव में सुरंगें बनाकर इसे अंदर से खोखला कर रहे हैं. चूहों ने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों की जड़ों को भी खोखला कर दिया है. समय रहते उपाय नहीं किया गया, तो मंदिर को भारी नुकसान हो सकता है. सुरंग की वजह से मंदिर परिसर में कई जगहों पर फर्श धंस गयी है. जिस जगह जमीन खोखली हो गयी है, उसे टाइल्स के जरिये ढंकने की कोशिश की जा रही है.

अब तक पूरा नहीं हुआ गार्डवॉल बनाने का काम

पहाड़ी की मिट्टी को गिरने से रोकने के लिए गार्डवॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. इस कारण बारिश के दिनों में पाहड़ी के ऊपर से मिट्टी का कटाव होता है और वह मिट्टी धीरे-धीरे नीचे आ जा रही है. इससे पहाड़ी और इस पर लगे पेड़-पौधों को नुकसान हो रहा है. इससे आसपास की आबादी भी खतरे में है.

करीब 27 एकड़ में है पहाड़ी, 10 एकड़ पर अतिक्रमण

सौंदर्यीकरण के नाम पर पहाड़ी की सेहत से खिलवाड़

आरसीसी गार्डवाल के नीचे से हो रहा मिट्टी का कटाव

पौधारोपण भी केवल औपचारिकता रह गयी है

सौंदर्यीकरण के नाम पर केवल सीढ़ियां ही बनती रहीं

पहाड़ी मंदिर में सौंदर्यीकरण के नाम पर केवल सीढ़ियां ही दुरुस्त होती चली आयी है. अब तक पांच बार सीढ़ियां दुरुस्त की गयी हैं. सबसे पहले वर्ष 1947 में स्व सागरमल चौधरी व शीशा महाराज ने मिलकर मंदिर की सीढ़ियां बनायी थीं. सागरमल ने 5000 और शीश महाराज ने 120 रुपये दिये थे. वर्ष 1985 में स्व जगदीश मुरारका व जूलि चंद मित्तल ने पुरानी सीढ़ी को तोड़कर पत्थर की सीढ़ी बनवाया. वर्ष 1992 में पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने स्थापना काल से ही बनाना शुरू किया और 1995 में निर्माणकार्य पूरा किया. वर्ष 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में सीढ़ियों में टाइल्स लगाया गया, जिसकी लागत 78 लाख थी. वर्ष 2025 में करोड़ों की लागत से सीढ़ियों को तोड़कर अब लाल पत्थर लगाया जा रहा है. निर्माणकार्य का काम अंतिम चरण में है.

खतरनाक हो सकता है रांची पहाड़ी से छेड़छाड़ करना

रांची विवि के भू-विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ नीतीश प्रियदर्शी ने कहा है कि रांची पहाड़ी से छेड़छाड़ करना काफी खतरनाक हो सकता है. ये करोड़ों साल पुरानी खोंडालाइट पहाड़ है. पहले पहाड़ी बहुत ऊंची थी़ बाद में यह अपरदित होती चली गयी, जिससे इसकी ऊंचाई कम हो गयी है. ज्यादा निर्माणकार्य भू-धंसान की ओर ले जायेगा. इसलिए सरकार को इसमें किसी प्रकार के निर्माणकार्य से बचना चाहिए. पहाड़ी पर लगातार शोध हो रहे हैं. इसे बचाकर और हैरिटेज बनाकर रखना चाहिए, ताकि आनेवाली पीढ़ियां इसके इतिहास को जान सकें.

सुबह मंदिर के बाहर रहती है चूहों की भरमार

पहाड़ी मंदिर के पुजारी कबीर बाबा बताते हैं कि सुबह में मंदिर के बाहर चूहों की भरमार रहती है. चूहों द्वारा सुरंग बनाये जाने की वजह से नाग द्वार पर भी मिट्टी गिर रही है. कई जगहों पर पुराने कबाड़ समान रखे गये हैं, जहां चूहों ने अपना ठिकाना बना लिया है और जगह-जगह जमीन की मिट्टी निकाल कर जमा कर दे रहे हैं. ये सुरंगें मंदिर के अंदर तक पहुंच चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version