रांची. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट यूजी 2025 काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं, इसमें रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक कर सकेंगे. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 28 जुलाई तक होगी. 29 और 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम 31 जुलाई को जारी होगा. एक अगस्त से छह अगस्त तक रिपोर्टिंग की प्रक्रिया होगी. बता दें काउंसिलिंग की प्रक्रिया चार राउंड में होगी. इसके माध्यम से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सींग कोर्स में नामांकन लिए जायेंगे. इसमें ऑल इंडिया कोटा के 15 प्रतिशत सीटों, डिम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स, जीपमर शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें