Ranchi News : 75 फीसदी बढ़ेगी अनुदान राशि, विभाग को भेजा जायेगा प्रस्ताव
Ranchi News : राज्य के वित्त रहित स्कूल और कॉलेजों की अनुदान राशि 75% बढ़ाने की तैयारी है.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 22, 2025 12:39 AM
रांची. राज्य के वित्त रहित स्कूल और कॉलेजों की अनुदान राशि 75% बढ़ाने की तैयारी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही वित्त विभाग को भेजेगा. इसका आश्वासन विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को झारखंड वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दिया. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव को बताया कि विधानसभा चुनाव के समय भी इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने से पूरी नहीं की जा सकी.
अनुदान राशि ऑनलाइन भेजने की तैयारी
शिक्षा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि स्कूल और कॉलेजों को अनुदान राशि ऑनलाइन भेजने की तैयारी की जा रही है. वित्त रहित स्कूल और कॉलेज के कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिये जाने का प्रस्ताव भी पूर्व में कार्मिक विभाग को भेजा गया है. इस संबंध में भी विभाग को स्मार पत्र भेजा जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के रघुनाथ सिंह, अरविंद सिंह, गणेश महतो, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, मनीष कुमार और नरोत्तम सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।