लालू का इलाज करनेवाले डॉक्टर की यूनिट की रिपोर्ट निगेटिव आयी

रिम्स मेें भर्ती लालू प्रसाद का इलाज कर डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने रिम्स प्रबंधन व यूनिट इंचार्ज को जांच रिपोर्ट की सूचना दे दी है. डॉ उमेश प्रसाद की रिपोर्ट निगेटिव आने से सबसे बड़ी राहत लालू प्रसाद व उनके समर्थकों को हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 5:57 AM
an image

रांची : रिम्स मेें भर्ती लालू प्रसाद का इलाज कर डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने रिम्स प्रबंधन व यूनिट इंचार्ज को जांच रिपोर्ट की सूचना दे दी है. डॉ उमेश प्रसाद की रिपोर्ट निगेटिव आने से सबसे बड़ी राहत लालू प्रसाद व उनके समर्थकों को हुई है. दूसरी ओर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद यूनिट के सीनियर व जूनियर डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए वार्ड में गुरुवार से उपलब्ध रहेंगे. नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को भी काम पर आने का नर्दिेश जारी किया गया है.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले डॉ उमेश की यूनिट में 70 वर्षीय वृद्ध में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी, जिससे सीनियर, जूनियर डॉक्टर व नर्स सभी भयभीत हो गये थे. हालांकि, एहतियात के तौर पर वार्ड की सफाई करा दी गयी है.

मरीजों की करायी जायेगी कोरोना की जांच : डॉ उमेश ने बताया कि अभी वार्ड में चार से पांच मरीज भर्ती हैं. उनकी जांच कराने का आग्रह प्रबंधन से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मिला था, इसलिए सभी मरीजों की जांच होनी चाहिए. रिपोर्ट आने के बाद जूनियर डॉक्टर व नर्सों का भय समाप्त हो जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version