रांची:पाइप बिछाने के लिए खोदी गयीं सड़कों की जल्द मरम्मत करायें

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 11:14 AM
an image

रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई कर छोड़ने को गंभीरता से लिया है. जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि सड़कों को रीस्टोर करने का काम अविलंब शुरू करें. सड़क की मरम्मत करने के बाद ही आगे पाइपलाइन बिछाने का काम रखा रखें. सचिव ने पाइपलाइन और रेस्टोरेशन का काम रात में कराने का निर्देश दिया.


कांटाटोली फ्लाइओवर के पास पार्किंग की संभावना तलाशें
सचिव ने कांटाटोली फ्लाइओवर के काम में तेजी लाते हुए वहां पार्किंग की भी संभावना तलाशने का निर्देश दिया. उन्होंने रांची ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली. उनको बताया गया कि मई तक फेज -1 का काम पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची पेयजलापूर्ति योजना सहित अन्य निकायों में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कार्यों को हैंडओवर लेने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें.


योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब का कारण पूछा
सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवेदकों से योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी का कारण पूछा. जुडको के अधिकारियों ने सचिव से कहा कि एनएचएआई, पथ निर्माण एवं वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में विलंब होने के कारण योजनाओं को धरातल पर उतारने में देरी हो रही है. हिंदपीढ़ी में जलमीनार बनाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. इस पर सचिव ने जिला प्रशासन से बात कर समाधान निकालने का निर्देश दिया.


लाभुकों के आवास में बिजली-पानी जल्द पहुंचाने का निर्देश
सचिव ने राज्य में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभुकों को आवास में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गृह प्रवेश के लिए सभी आवासों में बिजली पानी जल्द से जल्द उपलब्ध करायें. वे नगर निकायों में बन रहे भवनों एवं टाउन हाल के निर्माण की प्रगति से भी अवगत हुए. बैठक में नगर विकास विभाग के अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) गोपालजी, परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र व परियोजना निदेशक (वित्त) उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version