Ranchi News : अग्रवाल सभा महिला समिति का सावन मेला आज से
अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से अग्रसेन भवन में नौ से 11 जुलाई तक सावन मेला किया जा रहा है.
By MUNNA KUMAR SINGH | July 9, 2025 12:51 AM
रांची. अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से अग्रसेन भवन में नौ से 11 जुलाई तक सावन मेला किया जा रहा है. उदघाटन 11 बजे आइएएस सुचित्रा सिन्हा करेंगी. कोलकाता, रांची समेत पूरे झारखंड से महिला उद्यमी अपने हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेंगी. संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि मेले में 100 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. डिजाइनर कपड़े, बच्चों के खिलौने, चादर, अचार पापड़, घर सजाने का सामान, लड्डू गोपाल के वस्त्र उपलब्ध होंगे. प्रेसवार्ता में संयोजिका रीना सुरेका, गीता डालमीया, बीना बूबना, वीणा मोदी, मंजू केडिया, सुशीला गुप्ता, नैना मोर, मधु सरार्फ उपस्थित थीं.
डोरंडा कॉलेज में एनएसएस शिविर का समापन
रांची. डोरंडा कॉलेज में एनएसएस की ओर से खिजरी गांव में चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. विवि के प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व का विकास के साथ सामुदायिक विकास का प्रमुख माध्यम एनएसएस है. प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने खिजरी गांव का धरातल पर प्रत्येक घर का सर्वे किया है. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कंचन मुंडा ने सात दिवसीय विशेष शिविर का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डॉ एमलिन केरकेट्टा, प्रो अलका दिव्या तिग्गा, अविनाश, अंश, नायाब, सानिया, सुप्रिया, जमील, आमिर रौनक, अनुभव, संकल्प, अंकित, शबनम पल्लवी, पुष्पराज, बॉबी, कंचन, गोलू, प्रतिमा, खुशबू, वर्षा, अंशु, अमन, शुभम, नितेश आदि उपस्थित थे.
डीएवी कपिलदेव स्कूल में चलाया नशामुक्ति अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।