रांची. श्री महावीर मंडल द्वारा दूसरी मंगलवारी पर भव्य जुलूस निकाला गया. यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महावीर चौक पहुंचा. यहां गाजे-बाजे के साथ रामभक्तों ने अस्त्र- शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. महाबली बजरंग बली व जय श्री राम के नारों से महावीर चौक गूंज उठा. मौके पर अध्यक्ष जयसिंह यादव, मंत्री सुभाष साहू, सुनील वर्मा, पवन गुप्ता, राहुल सिन्हा चंकी, संतोष गुप्ता, बलिराम प्रसाद, उदय रविदास, प्रमोद शाश्वत, प्रेम सिंह, सुनील वर्मा, दीपक ओझा, बिंदुल वर्मा, राजू यादव, राकेश सिंह, अशोक यादव, संजय पोद्दार, सुनील यादव और राजेश गुप्ता सहित काफी संख्या में मंडल के सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें