Ranchi News एआइ केवल एक तकनीक नहीं बल्कि एक विचार है : निश्चल खोराना

आइआइएम रांची में चल रहे तीन दिवसीय मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2025 का समापन हुआ. देश-विदेश के उद्योग व प्रबंधक विशेषज्ञ शामिल हुए.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 27, 2025 12:51 AM
an image

आइआइएम रांची में मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का तीसरा दिन

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, डेटा एनालिटिक्स और नेतृत्व कौशल पर चर्चा

रांची. आइआइएम रांची में चल रहे तीन दिवसीय मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2025 का समापन हुआ. देश-विदेश के उद्योग व प्रबंधक विशेषज्ञ शामिल हुए. विशेषज्ञों ने वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, डेटा एनालिटिक्स, नेतृत्व कौशल पर अपने विचार रखे. संस्थान के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि कक्षा में पढ़ाये गये सिद्धांत और अनुभवी विशेषज्ञों के दृष्टिकोण से खुद में नवाचार को जन्म देना जरूरी है. उन्होंने भारत की स्वदेशी ज्ञान परंपरा और आदिवासियों की सामुदायिक जीवनशैली से संसाधनों और आजीविका के लिए तलाशे गये रास्तों से सीख लेने की प्रेरणा दी. मुख्य अतिथि सह वक्ता एसोसिएट पार्टनर ग्लोबल सह मैनेजिंग डायरेक्टर साउथ एशिया, फ्रॉस्ट एंड सुलिवन निश्चल खोराना ने एआइ ट्रेंड्स और आइसीटी इंडस्ट्री में उभरते अवसरों पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि एआइ आज के दौर की उभरती शक्ति है, जो आज मुख्यधारा का हिस्सा बन चुकी है. एआइ के विकास से नौकरियां खत्म नहीं होगी, बल्कि व्यक्ति को तकनीकी दक्षताओं और ज्ञान को लगातार बढ़ावा देना होगा, ताकि भविष्य की मांग के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

दबाव की स्थिति में नेतृत्व कौशल से काम को सरल बनायें

सीनियर डायरेक्टर डेटा एनालिटिक्स, टारगेट प्रीतम भारद्धाज ने कहा कि डेटा मूल्य निर्धारण, सप्लाई चेन और ग्राहक अनुभव में निर्णायक भूमिका अदा करता है. वाइस प्रेसिडेंट सह हेड पीपल इंडिया, अलायंसबर्नस्टीन देबांश रॉय ने दबाव की स्थिति में नेतृत्व कौशल से काम को सरल बनाने की बात कही. इंडस्ट्री मैनेजर स्ट्रिमिंग, गेमिंग एंड टेक्नोलरॅजी, स्नैपचैट अभिषेक झा ने कहा कि दबाव की परिस्थिति में व्यक्ति सूझ-बूझ के साथ निर्णय नहीं ले सकता, ऐसे में अपनी रुचि और क्षमता पर विश्वास कर नये प्रयोग करें. पैनल चर्चा में वरीय प्रबंधक पेप्सिको वम्शी कुमार, प्रबंधक प्रोडक्ट मार्केटिंग हेल्थ क्लाउड सेल्सफोर्स रोक्कम, वाइस प्रेसिडेंट स्ट्रैटेजी टीबीओ डॉट कॉम निपुण बंसल शामिल हुए. इसमें ब्रिलियो की ग्लोबल हेड टीए ऑपरेशंस ऋतु शर्मा, हेड-एचआर स्ट्रैटेजी मदरसन ग्रुप देबज्योति भट्टाचार्य, जेनरल मैनेजर कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी टाइम्स इंटरनेट संकल्व रघुवंशी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version