रांची. अग्रवाल युवा सभा की ओर से संचालित तीन नि:शुल्क चलंत प्याऊ अग्रसेन धारा का समापन गुरुवार को हुआ. 61 दिनों से अपर बाजार समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर इस चलंत प्याऊ ने आम लोगों की प्यास बुझायी. गर्म मौसम को देखते हुए सभा की ओर से लोगों को सत्तू पानी, ग्लूकोज युक्त पानी, आम पानी, रूह अफज़ा शरबत और अन्य शीतल पेय नि:शुल्क वितरित किये गये. सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला ने बताया कि यह सेवा पिछले तीन वर्षों से दानदाताओं के सहयोग से निरंतर चलायी जा रही है. अग्रसेन धारा के प्रभारी मयूर पोद्दार, मोहित अग्रवाल और निशान अग्रवाल ने इस सेवा को पूरी लगन और सजावट के साथ आमजन तक पहुंचाया. सभा के प्रवक्ता अरुण पोद्दार व मीडिया प्रभारी सुमित महलका ने कहा कि अग्रवाल युवा सभा भविष्य में भी इसी प्रकार के जनसेवा कार्य करती रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें