रांची. सीजीएल परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की जांच को लेकर गठित एसआइटी ने एफएसएल जांच से संबंधित रिपोर्ट हासिल कर ली है. एफएसएल की रिपोर्ट से अधिकारियों को पता चला कि फोरेंसिक के पास जिन पांच मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया था, उसमें किसी तरह की टेंपरिंग नहीं है. इसके अलावा मोबाइल से इमेज हासिल करने के दौरान परीक्षा के मूल प्रश्नपत्र लीक होने की बात भी सामने नहीं आयी है. हालांकि जांच में एसआइटी को यह भी पता चला कि मोबाइल में डाटा लॉक नहीं होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मोबाइल का समय और तिथि बदलकर फोटो और वीडियो लिये गये थे या बिना समय और तिथि बदले. उल्लेखनीय है कि परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित साक्ष्य मांगे जाने के बाद 30 लोगों ने वाट्सऐप और फोन कर एसआइटी को विभिन्न तरह से साक्ष्य दिये थे. वहीं 24 लोगों ने मेल कर परीक्षा को लेकर विभिन्न तरह की शिकायतें की थी. इसमें कुछ लोगों ने यह भी दावा किया था कि मोबाइल में समय और तिथि बदलकर पेपर लीक करने से संबंधित परीक्षा दस्तावेज तैयार किये गये थे. जिसके बाद एसआइटी ने पांच मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक के पास भेजा था. इसके बाद इससे संबंधित रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी. जांच के दौरान फोरेंसिक ने विभिन्न मोबाइल से जो इमेज हासिल किया. उसमें किसी तरह की टेंपरिंग होने की बात सामने नहीं आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें