Ranchi News : सेना के हवलदार के साथ थाना में मारपीट व जेल भेजने की हो जांच

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने रक्षा राज्यमंत्री को पत्र लिख दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

By SUNIL PRASAD | March 16, 2025 11:36 PM
an image

रांंची. लेह में तैनात सेना के हवलदार सूरज राय के साथ जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में मारपीट की घटना को भूतपूर्व सैनिक संगठन झारखंड ने गंभीर मामला बताया है. अध्यक्ष मुकेश कुमार व प्रवक्ता संजीत सिंह ने मामले की जांच करा कर दोषियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आगे की कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों ने कहा कि यदि कोई बात हो भी गयी, तो नियम के मुताबिक सूरज राय को सेना मिलिट्री पुलिस को सुपुर्द करना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने कानून को धता बताते हुए बर्बरता दिखायी. एक सैनिक के साथ इस तरह का व्यवहार शर्मसार करने वाला है. ऐसे में देश की रक्षा में सीमा पर तैनात जवानों के मनोबल को आघात पहुंचेगा. संगठन इसे लेकर पूरे राज्य के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा. संगठन के अनुसार हवलदार सूरज राय छुट्टी लेकर होली में जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित अपने घर आये हुए थे. 14 मार्च को जुगसलाई थाना के ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर उनकी बकझक हुई. इसके बाद सूरज राय को जुगसलाई थाना में अरेस्ट कर बुरी तरह मारपीट की गयी. जब उन्होंने बताया कि वह सैनिक हैं और छुट्टी में आये हैं, तो उन्हें और बुरी तरह मारा-पीटा गया.

जदयू नेता संजय सिन्हा का निधन

रांची. जदयू के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा उर्फ नागमणि का शनिवार को निधन हो गया. पार्टी के प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि फेफड़े में संक्रमण (निमोनिया) की शिकायत के बाद रिम्स में इलाज चल रहा था. नागमणि के निधन पर प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो, विधायक सरयू राय सहित अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया है. श्री महतो ने कहा कि स्व नागमणि पार्टी में स्थापना काल से ही थे. वह जुझारू नेता थे. उनके निधन से संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. संजय सिन्हा के निधन पर पूर्व विधायक सुधा चौधरी, कामेश्वर दास, डॉ आफताब जमील, धर्मेंद्र तिवारी, श्रवण कुमार, पीएन सिंह, भगवान सिंह, सागर कुमार, सोमेन दत्ता, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, लालचन महतो, रेणु पन्नीकर, आशा शर्मा, आशीष शीतल मुंडा, अखिलेश राय, रत्ना शर्मा, पिंटू सिंह समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version