रांंची. लेह में तैनात सेना के हवलदार सूरज राय के साथ जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में मारपीट की घटना को भूतपूर्व सैनिक संगठन झारखंड ने गंभीर मामला बताया है. अध्यक्ष मुकेश कुमार व प्रवक्ता संजीत सिंह ने मामले की जांच करा कर दोषियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आगे की कार्रवाई की मांग की है. पदाधिकारियों ने कहा कि यदि कोई बात हो भी गयी, तो नियम के मुताबिक सूरज राय को सेना मिलिट्री पुलिस को सुपुर्द करना चाहिए था. लेकिन पुलिस ने कानून को धता बताते हुए बर्बरता दिखायी. एक सैनिक के साथ इस तरह का व्यवहार शर्मसार करने वाला है. ऐसे में देश की रक्षा में सीमा पर तैनात जवानों के मनोबल को आघात पहुंचेगा. संगठन इसे लेकर पूरे राज्य के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साथ धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा. संगठन के अनुसार हवलदार सूरज राय छुट्टी लेकर होली में जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित अपने घर आये हुए थे. 14 मार्च को जुगसलाई थाना के ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर उनकी बकझक हुई. इसके बाद सूरज राय को जुगसलाई थाना में अरेस्ट कर बुरी तरह मारपीट की गयी. जब उन्होंने बताया कि वह सैनिक हैं और छुट्टी में आये हैं, तो उन्हें और बुरी तरह मारा-पीटा गया.
संबंधित खबर
और खबरें