कोरोना पर राजनीति ना हो, जमात के मामले में केंद्र सरकार फेल रही : बन्ना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि कोरोना से देश को बचाना है़ हम सब मां भारती को बचाने का प्रयास कर रहे है़ं आज एक-एक जान की कीमत है़ ऐसे समय में देश को बांटनेवाली राजनीति नहीं होनी चाहिए़
By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 1:35 AM
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि कोरोना से देश को बचाना है़ हम सब मां भारती को बचाने का प्रयास कर रहे है़ं आज एक-एक जान की कीमत है़ ऐसे समय में देश को बांटनेवाली राजनीति नहीं होनी चाहिए़ जमात के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही़ केंद्र सरकार की एजेंसी इसमें विफल रहे़ विदेश मंत्रालय, आइबी से लेकर दूसरे विभागों ने लापरवाही दिखायी और कोरोना पूरे देश में फैलता रहा़ मंत्री श्री बन्ना प्रभात खबर से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केेंद्र सरकार को बताना चाहिए कि आखिर तबलीगी जमात के लोग दुनिया भर से दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कैसे पहुंच गये़
क्या सरकार सोयी थी़ मंत्री ने कहा कि जमात से जुड़े मामले पर सरकार की पूरी नजर है़ राज्य में 105 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है़ 105 लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत लोग या तो स्वयं तबलीगी जमात में शामिल होकर राज्य पहुंचे थे़ कुछ लोग इनके झारखंड आने से भी संक्रमित हुए़ इसमें 19 स्वस्थ भी हो चुके है़ं तीन की मौत हुई है़ मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में दस हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है़
हर दिन जांच की जा रही है़ राज्य के पास संसाधन की कमी है़ हमने केंद्र सरकार से मांगा है़ सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरी संवेदनशीलता से लड़ रही है़ हिंदपीढ़ी पर सरकार ने पूरी तरह फोकस किया है़ वहीं सीआरपीएफ को तैनात किया गया है़ सरकार लॉकडाउन के पालन में पूरी तरह नजर रखे हुए है़ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड गरीब प्रदेश है़ केंद्र सरकार को हमें संसाधन के लिए मदद करनी चाहिए़ हम लगातार केंद्र से बात कर रहे है़ं हमें उम्मीद है कि हमारी बातों पर केंद्र की सरकार ध्यान देगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।