झारखंड में 3181 एएनएम पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन 11 से

राज्य में 3181 पदों (नियमित व बैकलॉग रिक्ति ) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की नियुक्ति की जायेगी.

By PRAVEEN | August 2, 2025 12:58 AM
an image

रांची. राज्य में 3181 पदों (नियमित व बैकलॉग रिक्ति ) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की नियुक्ति की जायेगी. इसमें 3020 नियमित तथा 161 पद बैकलॉग रिक्ति के हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 11 अगस्त से लेकर 10 सितंबर की मध्य रात्रि तक एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि घोषित की गयी है. उक्त निर्धारित तिथि के दौरान अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन, सूचना दर्ज करने, परीक्षा शुल्क का भुगतान करने, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा. अशुद्ध प्रविष्टि में सुधार के लिए 11 से 12 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि नियुक्ति से संबंधित प्रकाशित विवरणिका (विज्ञापन) की शर्त के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हता के अनुसार शैक्षणिक योग्यता व निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.

बैकलॉग के 161 पदों पर होगी नियुक्ति, परीक्षा शुल्क 100 रुपये

बैकलॉग रिक्ति के तहत पश्चिम सिंहभूम में 09, गिरिडीह में 83, लातेहार में 15, गोड्डा में 13, पलामू में 15, साहिबगंज में 01, दुमका में 12 तथा सरायकेला-खरसावां जिला में 13 रिक्ति पर नियुक्ति होगी. परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये शुल्क 50 रुपये रहेगा. राज्य के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक नि:शक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट अनुमन्य है. झारखंड के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर शुल्क जमा करने की स्थिति में आवेदन पत्र रद्द कर उनकी अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकती है.

एक चरण में होगी परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version