रांची. राज्य में 3181 पदों (नियमित व बैकलॉग रिक्ति ) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की नियुक्ति की जायेगी. इसमें 3020 नियमित तथा 161 पद बैकलॉग रिक्ति के हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 11 अगस्त से लेकर 10 सितंबर की मध्य रात्रि तक एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि घोषित की गयी है. उक्त निर्धारित तिथि के दौरान अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन, सूचना दर्ज करने, परीक्षा शुल्क का भुगतान करने, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा. अशुद्ध प्रविष्टि में सुधार के लिए 11 से 12 सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि नियुक्ति से संबंधित प्रकाशित विवरणिका (विज्ञापन) की शर्त के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हता के अनुसार शैक्षणिक योग्यता व निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें