नयी शिक्षा नीति के तहत कोर्स में होगा आंशिक बदला

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को हुई.

By PRAVEEN | July 18, 2025 7:17 PM
an image

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में विभिन्न एकेडमिक और प्रशासनिक मुद्दों पर बातें हुईं. इसके अलावा आगामी सत्र में नयी शिक्षा की नीति के तहत पाठ्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में नयी शिक्षा नीति के तहत आंशिक संशोधन का भी निर्णय लिया गया. कहा गया कि सेमेस्टर-एक व दो में इंडियन नॉलेज सिस्टम व सोशल अवेयरनेस को भी जोड़ा जायेगा. पहले ये दोनों विषय ऑप्शन में थे, लेकिन अब ये दोनों विषय अनिवार्य कर दिये गये हैं. अगर सेमेस्टर-एक में इंडियन नॉलेज सिस्टम की पढ़ाई होती है तो सेमेस्टर-दो में सोशल अवेयरनेस की भी पढ़ाई होनी है. इसे जोड़ते हुए सिलेबस तैयार करने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी भी बनायी जायेगी जो कोर्स तैयार करने में सहयोग करेगी.

नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे : कुलपति

अगले माह से नये सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी

उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर आगामी माह से एकरूपता में नए सत्र की सभी कक्षाएं प्रारंभ की जायेंगी. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार, कुलसचिव डॉ धनंजय द्विवेदी सहित सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, समन्वयक और निदेशक मौजूद थे. यह जानकारी पीआरओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version