रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में विभिन्न एकेडमिक और प्रशासनिक मुद्दों पर बातें हुईं. इसके अलावा आगामी सत्र में नयी शिक्षा की नीति के तहत पाठ्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में नयी शिक्षा नीति के तहत आंशिक संशोधन का भी निर्णय लिया गया. कहा गया कि सेमेस्टर-एक व दो में इंडियन नॉलेज सिस्टम व सोशल अवेयरनेस को भी जोड़ा जायेगा. पहले ये दोनों विषय ऑप्शन में थे, लेकिन अब ये दोनों विषय अनिवार्य कर दिये गये हैं. अगर सेमेस्टर-एक में इंडियन नॉलेज सिस्टम की पढ़ाई होती है तो सेमेस्टर-दो में सोशल अवेयरनेस की भी पढ़ाई होनी है. इसे जोड़ते हुए सिलेबस तैयार करने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी भी बनायी जायेगी जो कोर्स तैयार करने में सहयोग करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें