Ranchi news . घर से गहने चोरी करने के आरोप में पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 19.83 ग्राम सोना व 62500 रुपये बरामद

By DEEPESH KUMAR | August 1, 2025 9:18 PM
an image

वारदात: महिला ने अपने बेटे के खिलाफ दर्ज करायी थी चाेरी की प्राथमिकी : 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 19.83 ग्राम सोना व 62500 रुपये बरामद रांची . लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित वाटिका अपार्टमेंट निवासी शालिनी विजेता टोप्पो के घर से उनके ही पुत्र ने सोने के गहने की चोरी की थी. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें महिला का पुत्र बी वेनिशन जेवियर भी शामिल है. इसके अलावा इस मामले में बी वेनिशन जेवियर के मित्र पीयूष शर्मा व जेवर व्यवसायी कुनाल कुमार सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से गलाया हुआ 19.83 ग्राम सोना व 62 हजार 500 रुपये नकद व दो मोबाइल फाेन बरामद किये गये हैं. यह जानकारी सिटी एसपी अजीत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर सिटी डीएसपी केवी रमन, सदर डीएसपी संजीव बेसरा व लोअर बाजार थाना प्रभारी रणविजय शर्मा उपस्थित थे. लोअर बाजार में दर्ज कराया था केस 31 जुलाई को वाइएमसीए के सामने स्थित वाटिका अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाली एक महिला ने लोअर बाजार थाना में अपने पुत्र के विरुद्ध घर के जेवरात चाेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में कहा था कि उनके बेटे बी वेनिशन जेवियर ने घर से गहने चुरा कर अपने जान-पहचान वालों को बेच दी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी और पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सीटी एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नउआ टोली निवासी जेवर व्यवसायी कुणाल कुमार सोनी ने बी वेनिशन जेवियर को कहा था कि वह रुपये देगा, तो वह कुछ दिन में इसी डिजाइन का नकली गहने बना कर उसे देगा, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version