Ranchi News: सरकारी शराब दुकान से चोरी के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Crime News : धुर्वा थाना की पुलिस ने जेपी मार्केट स्थित शराब दुकान से 8.50 लाख रुपये चोरी के केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | March 19, 2025 9:49 PM
feature

रांची. धुर्वा थाना की पुलिस ने जेपी मार्केट स्थित शराब दुकान से 8.50 लाख रुपये चोरी के केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों में अरगोड़ा पिपराटोली निवासी विमल कुमार, बिहार के बक्सर जिला स्थित गरहथा खुद निवासी चंदन कुमार और प्रेम कुमार सिंह शामिल हैं. प्रेम कुमार सिंह और चंदन कुमार की गिरफ्तारी उनके घर से हुई है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को पुलिस बक्सर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची पहुंची थी. विमल कुमार और चंदन कुमार सिंह शराब दुकान के ही कर्मी हैं, लेकिन केस दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गये थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 1.50 लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है.

धुर्वा थाना में दर्ज कराया था केस

चोरी की घटना को लेकर 16 मार्च को एरिया मैनेजर विपिन बिहारी की शिकायत पर धुर्वा थाना में केस दर्ज हुआ था. छापेमारी में हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और धुर्वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विमल किंडो सहित धुर्वा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कैसे चोरी की और पैसा का क्या किया, इसके बारे जानकारी ली जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना के बाद से दुकान के दोनों कर्मियों पर संदेह था. क्योंकि उन्होंने दुकान बंद करने की बजाय खुला छोड़ दिया और फिर बाद में आकर चोरी कर ली. दो संदिग्ध लोगों का सीसीटीवी फुटेज भी आया था. गिरफ्तार एक अन्य आरोपी प्रेम कुमार सिंह और चंदन कुमार का मित्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version