तीन साल से बिना उपयोग का बंद पड़ा है लाखों की लागत से बना शौचालय

मैक्लुस्कीगंज में लाखों की लागत से बने शौचालय का तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उपयोग में नहीं किया जा रहा है.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 31, 2025 7:24 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में लाखों की लागत से बने शौचालय का तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उपयोग में नहीं किया जा रहा है. मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के निकट जन सुविधा के लिए बना शौचालय सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजनान्तर्गत निर्मित है. विभागीय लापरवाही के चलते शौचालय में ताला लगा हुआ है. देखरेख की अभाव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, परिसर झाड़ियों में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर में जगह उपलब्ध कराने के पश्चात सीसीएल ने सीएसआर मद से लगभग तीन वर्ष पूर्व फैब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण जन सुविधाओं के लिए कराया था. लेकिन सीसीएल ने आज तक योजना को पूर्ण कर हैंडओवर नहीं किया है. पानी आदि की व्यवस्था अधूरी है. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों की लागत से बना शौचालय दुर्भाग्यवश किसी के काम का नहीं. रेलवे कर्मियों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय के बनने के बाद संवेदक और सीसीएल के अधिकारी आज तक सुधि लेने नहीं आये हैं, और न ही उक्त विभाग द्वारा किसी को संचालित करने संबधी कोई दिशा निर्देश दिया गया है. लपरा शिव मंदिर समिति के मनोज गिरि, लपरा मुखिया पुतुल देवी व मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने कहा कि शिक्षा व पर्यटन के क्षेत्र में विख्यात एंग्लो इंडियन गांव में इस तरह की अनदेखी संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. वहीं ऐसे कई योजनाएं सीसीएल के सीएसआर मद से बनी है और छोटी-छोटी अड़चनों के चलते ग्रामीण लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं. शादी विवाह पर मंदिर आने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बहरहाल सीसीएल के पदाधिकारियों से बात कर शौचालय पूर्ण कराया जायेगा, दिक्कतें दूर कर उक्त शौचालय को जनहित के लिए सुचारू रूप से चालू करा दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version