ranchi news : करुणा निधि सिंह ने रांची के डीआरएम का पदभार ग्रहण किया

करुणा निधि सिंह ने दक्षिण-पूर्व रेलवे, रांची मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रूप में जसमीत सिंह बिंद्रा से पदभार ग्रहण किया. करुणा निधि सिंह भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 1:36 AM
an image

रांची. करुणा निधि सिंह ने दक्षिण-पूर्व रेलवे, रांची मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रूप में जसमीत सिंह बिंद्रा से पदभार ग्रहण किया. करुणा निधि सिंह भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं. रांची में नियुक्त होने से पूर्व, वे पश्चिम रेलवे, मुंबई में मुख्य यातायात योजना प्रबंधक एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भिलाई से पूर्ण की और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. भारतीय रेल में श्री सिंह की पहली नियुक्ति मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में हुई थी. श्री सिंह ने सोलापुर मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल परिचालन प्रबंधक के पदों पर कार्य किया. वर्ष 2006 से 2008 तक श्री सिंह ने भुसावल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के रूप में कार्य किया. इसके उपरांत उन्होंने वर्ष 2008 से जुलाई 2019 तक उप मुख्य परिचालन प्रबंधक(कोचिंग), वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, मुंबई तथा उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (गुड्स) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. उन्होंने मध्य रेलवे में मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट मार्केटिंग) और मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पैसेंजर मार्केटिंग) जैसे प्रमुख पदों पर भी कार्य किया. श्री सिंह को रेलवे के विभिन्न विभागों में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. उनके नेतृत्व में अनेक नवाचारपूर्ण कार्य हुए हैं, जिनमें बल्क सीमेंट कंटेनराइजेशन और पोर्ट कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version