कहीं जाएं या ना जाएं, मानसून में झारखंड की इन 5 जगहों पर जरूर घूमें, दिल चुरा लेगी यहां की खूबसूरती

Tourist Places : जब कभी छुट्टियां बिताने या घुमने का प्लान बनता है, तो अक्सर लोगों को शिमला, मनाली, गोवा, शिलांग समेत अन्य प्रचलित जगहों पर ही जाने का ख्याल आता है. लेकिन, झारखंड एक ऐसी जगह है जहां प्रकृति की हसीन वादियों के बीच 1-2 नहीं बल्कि ढेरों खूबसूरत झरनें हैं. इसी कारण राजधानी रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है.

By Dipali Kumari | June 13, 2025 5:45 PM
an image

Tourist Places : हसीन वादियों के बीच ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से गिरती जल की धारा मानसून के दौरान और भी खूबसूरत लगने लगती है. चारों ओर पक्षियों की चहचहाहट और जल के धाराओं की मधुर आवाज आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. अगर आप एक बार यहां आ गये, तो बस यही ठहर जाने को दिल करेगा. मानसून के दौरान इन वॉटरफॉल्स का नजारा इतना अद्भुत होता है कि बारिश के बावजूद लोग यहां घूमने आते हैं. इतना ही नहीं इन हसीन वादियों में बारिश का आनंद भी खूब आता है.

लोध जलप्रपात (Lodh Waterfall)

लोध जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है. पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने की यही सबसे बड़ी वजह है. लगभग 143 मीटर की ऊंचाई से गिरते पानी को देखना इतना अद्भुत और मनमोहक होता है कि आपको वहां से वापस आने का ही मन नहीं करेगा. बारिश के बाद तो यहां की रौनक और भी अधिक बढ़ जाती है. जंगल व पठार में जब बारिश होती है, तब तीन अलग-अलग जगह ऊंचाई से गिरती इसकी विशाल जलधारा पर्यटकों में रोमांच पैदा कर देती है.

हुंडरू फॉल (Hundru Waterfall)

हुंडरू फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. यह वॉटरफॉल रांची शहर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां करीब 320 फीट की ऊंचाई से पानी की धारा बहती है. बारिश के दौरान यहां की खूबसूरती और भी निखर जाती है. हुंडरू फॉल का शांत और खूबसूरत वातावरण इसे और भी खास बनाता है.

दशम फॉल (Dassam Waterfall)

दशम फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर जमशेदपुर मार्ग पर स्थित है. यहां लगभग 144 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. कुछ लोगों का कहना है की अधिक ऊंचाई की वजह से इस झरने के गिरते समय 10 धाराएं बनती है इन्ही धाराओं की वजह से इस जलप्रपात का नाम दशम जलप्रपात पड़ा. इस झरने का जल बहुत ही साफ और पारदर्शी होता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जोन्हा फॉल (Jonha Waterfall)

जोन्हा फॉल राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. जोन्हा वॉटरफॉल खूबसूरत जलप्रपातों में से एक है. यहां लगभग 43 मीटर की ऊंचाई से गिरता पानी काफी मनमोहक होता है. यह जगह न केवल एक पर्यटन स्थल बल्कि तीर्थ स्थल के रूप में भी मशहूर है. माना जाता है कि गौतम बुद्ध ने जोन्हा फॉल में आकर स्नान किया था और ध्यान लगाया था, इस कारण इसे गौतमधारा भी कहा जाता है.

पंचघाघ जलप्रपात (Panchghagh Waterfall)

खूंटी जिले में पंचघाघ जलप्रपात है. यह रांची के लगभग 55 किलोमीटर दूर है. पंचघाघ में पानी बहुत अधिक ऊंचाई से नहीं गिरता है. लेकिन इसके बावजूद लोगों को यह जलप्रपात खूब भाता है. कठिन और ऊबड़-खाबड़ इलाकों से अपना रास्ता खोजने की कोशिश बनी यह नदी खुद को पांच अलग-अलग धाराओं में विभाजित करती है. इसी कारण इसे पंचघाघ भी कहा जाता है. आसपास के क्षेत्र में कई ऊंचे झरने होने के बावजूद, पंचघाघ झरना पर्यटकों की पहली पसंद है.

इसे भी पढ़ें

सूखा और गीला मिलाजुला कचरे का अब नहीं होगा उठाव, सख्ती से लागू होगा नियम

Father’s Day : फालतू के महंगे गिफ्ट्स छोड़िये, अपने पापा को खिलाइये झारखंड की ये स्पेशल डिश, हो जायेंगे दिल से खुश

जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version