आम हड़ताल की पूर्व संध्या पर राजधानी में निकला मशाल जुलूस

राजधानी में किसान-मजदूरों की ओर से बुधवार को बुलायी गयी आम हड़ताल की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया.

By PRAVEEN | July 8, 2025 11:42 PM
an image

रांची. राजधानी में किसान-मजदूरों की ओर से बुधवार को बुलायी गयी आम हड़ताल की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया. दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय से बड़ी संख्या में मजदूर और किसान हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च करते हुए पहुंचे. अल्बर्ट एक्का चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया. साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने और मजदूरों के लिए लाये गये श्रम कानून को वापस लेने की मांग की गयी. नेताओं ने कहा कि बुधवार को देशभर में आम हड़ताल है, पूरा भारत बंद रहेगा और देश के 25 करोड़ से अधिक मजदूर हड़ताल में शामिल होंगे. बताया गया कि झारखंड में सभी सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, सरिता किंडो, सरिता टोप्पो, किशोर कुमार, सनी कुमार, ज्योति कुमार, राकेश पाठक सहित बड़ी संख्या में हड़ताल समर्थकों ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version