रांची. राजधानी में किसान-मजदूरों की ओर से बुधवार को बुलायी गयी आम हड़ताल की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला गया. दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय से बड़ी संख्या में मजदूर और किसान हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च करते हुए पहुंचे. अल्बर्ट एक्का चौक पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया. साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने और मजदूरों के लिए लाये गये श्रम कानून को वापस लेने की मांग की गयी. नेताओं ने कहा कि बुधवार को देशभर में आम हड़ताल है, पूरा भारत बंद रहेगा और देश के 25 करोड़ से अधिक मजदूर हड़ताल में शामिल होंगे. बताया गया कि झारखंड में सभी सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, सरिता किंडो, सरिता टोप्पो, किशोर कुमार, सनी कुमार, ज्योति कुमार, राकेश पाठक सहित बड़ी संख्या में हड़ताल समर्थकों ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें