Ranchi News : 108 घड़ों के जल से स्नान के बाद प्रभु हुए बीमार, 15 दिन बाद देंगे दर्शन

ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर रांची स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में पारंपरिक देव स्नान यात्रा उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 11, 2025 11:43 PM
an image

गरुड़ मंदिर में 15 दिनों के एकांतवास में गये महाप्रभु

15 दिनों तक भगवान को काढ़ा का लगेगा भोग

स्नान के उपरांत मान्यता अनुसार महाप्रभु को अस्वस्थ मानते हुए उन्हें गरुड़ मंदिर में 15 दिनों के एकांतवास में ले जाया गया. इस अवधि में प्रभु को आम दर्शन से वंचित रखा जायेगा. वैद्यों द्वारा उपचार और कलाकारों द्वारा नवस्वरूप निर्माण की प्रक्रिया यहीं चलेगी. इसे अनवसर काल कहा जाता है. भगवान जगन्नाथ को हर साल एक बार स्नान कराया जाता है. स्नान के बाद 15 दिन के लिए भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ जाते हैं. तब यहां की रसोई भी बंद कर दी जाती है. भगवान को 56 भोग भी नहीं खिलाया जाता. उसकी जगह काढ़ा का भोग लगाया जाता है. साथ ही भगवान को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का भी भोग लगाया जाता है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ की बीमारी की जांच करने के लिए रोजाना वैद्य भी आते हैं.

महाप्रभु के स्वस्थ होने पर होगा नेत्र उत्सव

स्नान पूर्णिमा की झलकियां…

:::: दिन के एक बजे भगवान के सभी विग्रहों को बारी-बारी से स्नान मंडप में लाकर रखा गया.

:::: दिन के दो से साढ़े तीन बजे तक श्रद्धालुओं की ओर से महाप्रभु को स्नान कराया गया.

:::: दिन के 3.45 के बाद विष्णु अष्टकम, जगन्नाथ अष्टकम और गीता के द्वादश अध्याय का पाठ हुआ.

:::: स्नान मंडप में राधा-कृष्ण समेत कई देवी-देवताओं की पूजा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version