रातू रोड पर फिर से जाम, लोगों को नहीं मिल रही राहत
निर्माण के बाद भी रातू रोड की हालत जस की तस बनी हुई है. एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के समय जैसा जाम लगता था, वैसा ही अब भी लग रहा है.
By PRAVEEN | June 26, 2025 12:42 AM
रांची. निर्माण के बाद भी रातू रोड की हालत जस की तस बनी हुई है. एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के समय जैसा जाम लगता था, वैसा ही अब भी लग रहा है. इससे आमजन, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. बुधवार को कब्रिस्तान के पहले से पिस्का मोड़ तक एक ओर सड़क पर लंबा जाम लगा रहा. छोटे-छोटे बच्चे स्टोपेज तक पहुंचने में काफी देर हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हर दिन एक किमी से भी अधिक लंबा जाम लग रहा है.
जाम से मिल गयी थी मुक्ति
एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के दौरान रातू रोड का भी निर्माण कराया गया है. इस तरह सड़क चौड़ी हो गयी है. इससे आना-जाना सरल हो गया था. लोगों को कुछ दिनों के लिए जाम से मुक्ति मिल गयी थी.
सड़क पर गाड़ी खड़ी करने से लग रहा जाम
फिलहाल फ्लाइओवर के पिलर की रंगाई हो रही है. वहीं पानी नीचे उतारने के लिए पाइप लाइन लगाये जा रहे हैं. इस काम के लिए बीच सड़क पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां व क्रेन लगाये जा रहे हैं. बुधवार को सड़क के केवल एक ओर छह-सात गाड़ियां लगायी गयी थी. इससे पूरी तरह जाम लग गया था.
पीक आवर में काम न हो
लोगों का कहना है कि यह काम पीक आवर में न हो. इसे रात में भी किया जा सकता है. इस तरह जाम से लोगों को राहत दिया जा सकेगा.
कॉरिडोर को है उदघाटन का इंतजार
इधर एलिवेटेड कॉरिडोर बन कर तैयार है. उदघाटन का इंतजार किया जा रहा है. इसे 19 जून को ही खोल देना था लेकिन, केंद्रीय मंत्री का समय नहीं मिलने के कारण अब तीन जुलाई को उदघाटन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।