यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 से 25 मई तक रद्द, कई के रूट बदले

Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर झारखंड से होकर गुजरे वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गये हैं. इस दौरान रेलवे 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन कर भी चलायेगा.

By Rupali Das | May 19, 2025 10:45 AM
an image

Trains Cancelled: झारखंड से होकर चलने वाली 14 ट्रेनें 19 मई से 25 मई तक रद्द रहेगी. इस दौरान कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से 19 से 25 मई तक 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ अन्य ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. इसके साथ ही रेलवे ने बताया कि उक्त अवधि में 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इनमें से 25 मई को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस रास्ता बदलकर चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक चलायी जायेगी. 25 मई को ही ट्रेन नंबर 18627 और 18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को भी मार्ग परिवर्तित करते हुए कोटशिला, पुरूलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होते हुए चलाया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

इसके साथ ही रेलवे ने बताया कि 20 मई को ट्रेन नंबर 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस और 19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 68095/68096 मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू, ट्रेन नंबर 68101/68102 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू, ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू, ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू और ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन कर चलाया जायेगा

इस दौरान रेलवे कुठ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलायेगा. इसमें 20 मई को ट्रेन नंबर 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा- मिदनापुर मेमू का परिचालन अप और डाउन में गरबेटा स्टेशन तक और ट्रेन नंबर 18023/18024 खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन अप और डाउन में आद्रा स्टेशन तक होगा. वहीं, 19 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन अप और डाउन में आद्रा स्टेशन तक होगा.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की राशि, इन दस्तावेजों से न करें छेड़छाड़

Jharkhand Tiger Safari: झारखंड टूरिज्म को मिलेंगे पंख, पलामू में जल्द बनेगा राज्य का पहला टाइगर सफारी पार्क

झारखंड के 2 सांसदों निशिकांत दुबे और विद्युत वरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार, जमशेदपुर सांसद को लगातार तीसरी बार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version