Ranchi News : राज्यपाल से मिला आदिवासी भूमिज कल्याण समिति
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को आदिवासी भूमिज समाज कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में मिला.
By PRADEEP JAISWAL | April 25, 2025 6:00 PM
रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को आदिवासी भूमिज समाज कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि इस बार विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल में सिल्ली विधायक अमित कुमार द्वारा चूहाड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के तैलीय चित्र को झारखंड विधानसभा में लगाये जाने के निर्णय पर समाज में अंसतोष है. इससे भूमिज और कुर्मी समाज के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से विधानसभा में काल्पनिक रघुनाथ महतो का तैलीय चित्र लगाये जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने का आग्रह किया.
कार्तिक उरांव के नाम पर गुमला में बने नया विवि
रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को आदिवासी छात्र संघ, केंद्रीय समिति रांची का एक प्रतिनिधिमंडल सुशील उरांव के नेतृत्व में राजभवन में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि राज्य सरकार द्वारा गुमला जिला में प्रस्तावित विवि का नाम पंखराज बाबा कार्तिक उरांव के नाम पर रखा जाये. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने छात्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी राज्यपाल से चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन में हो रही परेशानी को देखते हुए नियमित नियुक्ति कराने तथा विवि में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए पहल करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।